Monday, January 1, 2024

नासमझ

जो सब समझे, वो ना समझे,

पीतल को भी, सोना समझे,

है नासमझ, ये वो समझे,

सागर को भी, थोड़ा समझे,

किसी का गम, ना समझे,

रिश्तों को मगज़, समझोता समझे,

घर जला के, बगल का,

अपना घर, बचा समझे,

गर जन को जन, ना समझे,

तो मन का धन, क्या समझे,

दिल बदल कर, पत्थर में,

पत्थर को, खुदा समझे,

No comments:

Post a Comment

उसमे जो बुरा है

 उसमे जो बुरा है, मुझे बुरा नही लगता, उन हाथों से हुआ गलत, गलत हुआ नही लगता, एक सजा है ज़ालिम से दिल लगाना, जिस सजा में जफा का पता नही लगता,...