दो कदम का था सफर,
ये लंबा किसने खींचा है,
ये रिश्ता कैसे उधड़ा है,
ये धागा किसने खींचा है,
किसने खट खटाया है दरवाजा,
खिड़की पे परदा किसने खींचा है,
आंख से आसू किसके टपका हैं,
कुवे से पानी किसने खींचा है,
किसने बनादी हैं ये लकीरें,
इश्क में दायरा किसने खींचा है
एक बोसा काफी था माथे पे,
ये मसला किसने खींचा है,
No comments:
Post a Comment