Monday, January 1, 2024

दो कदम

 दो कदम का था सफर,

ये लंबा किसने खींचा है,

ये रिश्ता कैसे उधड़ा है,

ये धागा किसने खींचा है,

किसने खट खटाया है दरवाजा,

खिड़की पे परदा किसने खींचा है,

आंख से आसू किसके टपका हैं,

कुवे से पानी किसने खींचा है,

किसने बनादी हैं ये लकीरें,

इश्क में दायरा किसने खींचा है

एक बोसा काफी था माथे पे,

ये मसला किसने खींचा है,

No comments:

Post a Comment

उसमे जो बुरा है

 उसमे जो बुरा है, मुझे बुरा नही लगता, उन हाथों से हुआ गलत, गलत हुआ नही लगता, एक सजा है ज़ालिम से दिल लगाना, जिस सजा में जफा का पता नही लगता,...