Thursday, January 4, 2024

काला

काला रंग
ये साला रंग,
है जात का रंग,
ये रात का रंग,
औकात का रंग,
हालात का रंग,
ये आंख में चुबता,
आंख का रंग,
ये डर का रंग,
हर घर का रंग,
सभी रंगो में,
मारता रंग,
ये सर पर चढ़ता,
सर का रंग,
ये तपता रंग,
ये जलता रंग,
अगर यूं ही रहा तो,
कल का रंग,

No comments:

Post a Comment

उसमे जो बुरा है

 उसमे जो बुरा है, मुझे बुरा नही लगता, उन हाथों से हुआ गलत, गलत हुआ नही लगता, एक सजा है ज़ालिम से दिल लगाना, जिस सजा में जफा का पता नही लगता,...